मैया भोग गरीब का कबूल करो

मैया भोग गरीब का कबूल करो....

मैया चंदन चौकी मेरे बस की नहीं,
मैया धरती का आसन कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया तामें के कलसा मेरे बस की नहीं,
मैया मिट्टी के कलश कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया पान सुपारी मेरे बस की नहीं,
मैया लोगों के जोड़ा कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया सेब अनार मेरे बस की नहीं,
मैया फलों में केला कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया दूध कटोरा मेरे बस की नहीं,
मैया मीठा मीठा शरबत कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया रस मेवा मेरे बस की नहीं,
मैया हलवे का भोग कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया जरी का लहंगा मेरे बस की नहीं,
मैया गोटेदार चुनरी कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......

मैया जब भी बुलाएं तुम आ जाना,
मैया भक्तों की विनती कबूल करो,
मैया भोग गरीब का......
download bhajan lyrics (400 downloads)