विनती सुनले सांवरे

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले,
थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले……..

थारे द्वार का परचा सुनकर थारे द्वार पे आयो,
मैं भी हूँ दुखियारों मेरा भी दुखड़ा हारले,
बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले……

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले,
थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले…..

महिमा थारी थे हो पांडव कुल अवतारी,
थारी महिमा गावा थारे लायक करले,
बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले……

मैं भी बंसू बाबा थारो चरना रो चकरिया,
आया है अभिषेक थारे चरना में रखले,
बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले…..

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले,
थारे कद से द्वार खड़ो है म्हारी विनती भी सुनले….
download bhajan lyrics (399 downloads)