पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री श्याम

लेना हमारी हाज़री हर दिन सुबहो श्याम,
पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री श्याम,
श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम,

लिखलो नाम मेरा श्याम आपने हाथो में,
भूल ना जाना श्याम मुझको बातो में,
बालक हम तो तेरे स्वामी हो मेरे श्याम,
पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री श्याम,

इक भरोसा हम को तेरा ही सहारा है ,
तुमने ही जीवन श्याम मेरा सवारा है,
छोड़ू कैसे बोलो दर तेरा मैं श्याम,
पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री श्याम,

सांसे चले गी जब तक तुमको रिजाये गे,
झूमे गे नाचे गे हम भजन सुनाये गे,
प्रीतम तो है सेवक दरबार तेरा श्याम,
पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री श्याम,
download bhajan lyrics (799 downloads)