तुलसा बड़ी महान है

अंगना तुलसा बाहर तुलसा, तुलसा बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुलसा नहीं है वह घर नर्क समान है....

ब्रह्मा भी पूजे विष्णु भी पूजे लक्ष्मी बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुलसा नहीं है वह घर नर्क समान है,
अंगना तुलसा बाहर तुलसा.....

भोले भी पूजे गणपत भी पूजे गोरा बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुलसा नहीं है वह घर नर्क समान है,
अंगना तुलसा बाहर तुलसा.....

रामा भी पूजे लक्ष्मण भी पूजे सीता बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुमसा नहीं है वह घर नर्क समान है,
अंगना तुलसा बाहर तुलसा.....

कान्हा भी पूजे बलदाऊ भी पूजे राधा बड़ी महान है,
जिस घर में मां तुलसा नहीं है वह घर नर्क समान है,
अंगना तुलसा बाहर तुलसा.....

ऋषि मुनि सब संत भी पूजे  भक्त पूजे बारंबार हैं,
जिस घर में मां तुलसा नहीं है वह घर नर्क समान है,
अंगना तुलसा बाहर तुलसा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (430 downloads)