मेरा पिहारियो खाटू में

( इच्छाएं लाख होती है पर जिद्दी नहीं होते,
उनसे जा करके पूछो जिनके सर पर मां बाप नहीं होते,
मैंने खाटू वाले को अपना मां बाप बना लिया,
और खाटू को ही अपना घर बना लिया। )

मेरा पिहारियो खाटू में,
मेरे बाप की है सरकार,
इसी का चाले खाटू में,
मेरे बाप की है सरकार,
इसी का चाले खाटू में,
मेरा पिहारियो खाटू में….

मेरा बाप बुलावे खाटू में,
मेरा बाबा बुलावे खाटू में,
होरी करके ब्रिज मालामाल,
इसी का चाले खाटू में,
मेरा पिहारियो खाटू में…….

फूलों से सजता मे सांवरा,
होरी इत्र की उड़े भरमार,
इसी का चाले खाटू में,
मेरा पिहारियो खाटू में…….

मेरे बाप की ऊंची कोठी है,
मेरे बाबा की ऊंची कोठी है,
होरी रोज चड़े है निशान,
इसी का चाले खाटू में,
मेरा पिहारियो खाटू में…….

सोनिया बाबा की करती नौकरी,
सोनिया बाबा की करती नौकरी,
होरी भजन गाने के तनख्वाह,
इसी का चाले खाटू में,
मेरा पिहारियो खाटू में……
download bhajan lyrics (382 downloads)