खाटू वाले तू खाटू बुला ले

खाटू वाले तू खाटू बुला ले,
खाटू आने के काबिल नहीं हूँ,

मैं गुन्हे गार हु माफ़ करदो,माफ़ करने के काबिल नहीं हु,
खाटू वाले तू खाटू बुला ले , खाटू आने के काबिल नहीं हूँ

गम ने मारा है गम ने सत्या गम मुझको परेशान किया है
इन गमो को ही तुम दूर करदो गम उठाने के काबिल नहीं हु,
खाटू वाले तू खाटू बुला ले , खाटू आने के काबिल नहीं हूँ

चाहे रूठे ये सारा ज़माना मुझको परवाह नहीं है किसी की,
मेरे बाबा न तुम रूठ जाना मैं मनाने के काबिल नहीं हु,
खाटू वाले तू खाटू बुला ले , खाटू आने के काबिल नहीं हूँ

लव कुश आँखे ये पथरा गई है जिंगदी का भरोसा नहीं है,
जिंदगी मौत से लड़ रही है लव उठने के काबिल नहीं हु,
खाटू वाले तू खाटू बुला ले , खाटू आने के काबिल नहीं हूँ
download bhajan lyrics (967 downloads)