मेरा बन गया श्याम सहारा

मैं जब-जब दुनिया से हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा....

बाबा को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर तो देखो,
बाबा को दिल में बसा कर तो देखो,
तुम एक बार खाटू आकर के देखो,
वो है सबका पालन हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा.....

हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
वो है सबका पालन हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा....

श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
बेड़ा पार तू कर दे हमारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा.....

मैं जब-जब दुनिया से हारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा,
मेरा बन गया श्याम सहारा....
download bhajan lyrics (529 downloads)