श्यामा तेरे नाम हज़ार

श्यामा तेरे नाम हज़ार केहड़े नाम लिखा मैं चिठिया
अपना दस देयो नाम केहड़े नाम लिखा मैं चिठिया

कोई कहंदा यशोदा नंदन कोई कहंदा देवकी नंदन
कोई कहंदा नन्द जी दा लाल,केहड़े नाम लिखा......
श्यामा तेरे नाम........

कोई कहंदा राधा पति कोई कहंदा रूख्मण पति
कोई कहंदा सखिया दा श्याम,केहड़े नाम लिखा.....
श्यामा तेरे नाम......

कोई कहंदा गैया वाला कोई कहंदा मुरलीवाला
कोई कहंदा मदन गोपाल,केहड़े नाम लिखा.....
श्यामा तेरे नाम.......

कोई कहंदा माखन चोर कोई कहंदा नंदकिशोर
नर्सिंग तो करे पुकार,केहड़े नाम लिखा.....
श्यामा तेरे नाम......
श्रेणी
download bhajan lyrics (930 downloads)