आया है होली पे राधेश्याम

आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे,
तुझको रंग लगाने,
कहाँ छुपी है तू राधे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे…….

सबने एक दूजे को रंग है लगाया,
तुझको रंगने मैं, तेरे बरसाने आया,
आकर अपने कान्हां को,
तू तो रंग लगा दे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे……….

चारों तरफ रंगों की, बरखा है आई,
ऐसे में मेरी आँखें भर आई,
अपने कान्हा पर तू,
प्रेम का रंग बरसा दे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे………..

तेरे बिना होली, फ़ीकी लगती है,
ढूँढा बहुत तुझको,
पर तू नहीं दिखती है,
तुझ बिन रंग लगाउ,
किसको बता दे राधे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे,
तुझको रंग लगाने,
कहाँ छुपी है तू राधे,
आया है होली पे, राधेश्याम,
तुम्हारा आया रे, आया रे………..
श्रेणी
download bhajan lyrics (301 downloads)