एक बस तेरा ही सहारा

एक बस तेरा ही सहारा,
माता कर दो कल्याण,
तुझ बिन दूजा कौन हमारा,
माता कर दो कल्याण……

ब्रम्हा, विष्णु, शिव ने बनाकर,
तेरा रूप रचाया,
नाम दिया शक्ति जगदम्बा,
जग उद्धार कराया,
तू तो है ममता की धारा,
माता कर दो कल्याण…….

मेरे घर द्वारे भी आओ,
सुन्दर भवन सजाया,
भोग तेरे पूजन की माता,
हलवा चना बनाया,
तूने भवसागर से तारा,
माता कर दो कल्याण……
download bhajan lyrics (525 downloads)