मैं वृंदावन जाना माये मैंनु रोकी ना

मैं वृंदावन जाना माये मैंनु रोकी ना,
श्याम दा दर्शन पाना माये मैंनु रोकी ना.....

श्याम ते मेरा फूल गुलाब दा,
मैं खुशबू बन जामा, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....

श्याम ते मेरा मक्खन दा पेड़ा,
मैं मिश्री बन जामा, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....

श्याम ते मेरा बंसी बजावे,
मैं ओदी धुन बन जामा, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....

श्याम ते मेरा रास पावे,
मैं गोपी बन जामा, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....

श्याम मेरा होली खेले,
मैं श्याम संग होली खेला, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....

श्याम मेरा रंग बरसावे,
मैं ओदा रंग बन जामा, माये मैंनु रोकी ना,
मैं वृंदावन जाना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (418 downloads)