बता दे सखी कौन गली गए श्याम

कागा तब सब तन खाइयो,
चुन चुन खाइयो मांस,
दो नैना मत खाइयो,
मोह श्याम मिलन की आस....

कौन गली गए श्याम,
बता दे सखी कौन गली गए श्याम....

कहां जा छुपे हो मेरे प्यारे कन्हैया,
ब्रज में हो गई  बदनाम,
बता दे सखी कौन गली गए श्याम....

गोकुल ढूंढा  मथुरा में ढूंढा,
ढूंढत हो गई श्याम,
बता दे सखी कौन गली गए श्याम.....

मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर,
तोरी शिवनी भाई श्याम,
बता दे सखी कौन गली गए श्याम.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1323 downloads)