राधे नैन तेरे कजारारे

हो राधे नैन तेरे कजारारे करते है मुझको इशारे,
इन नैनो के संबाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके,
झूठी बातो में मुझको फसाए तेरा मनवा क्यों भटका जाए
झूठा है तेरा प्यार सांवरे ले खुद को सुधार सांवरे

राधे झूठी न सची मेरी प्रीत है मेरे मन की तो बस इक तू ही मीत है
तेरी बाते ये माने न मेरा जिया पीछे फिरती है लाखो गोपियाँ
उन्हें होता है बेहलाना पर तेरा है ये कान्हा
दे ते है सब मिसाल राधिके बुरा है मेरा हाल राधिके

बातो पे मेरी क्यों विशवास न राधा तुम क्यों होता ये एहसास न
कान्हा करती थी मैं छेड खानी युही तेरे सिवा मेरा कोई नही
हम मिल कर रासरचाए और सब को प्रेम सिखाये ,
सब होंगे खुशहाल राधिके
बुरा है मेरा हाल राधिके
श्रेणी
download bhajan lyrics (877 downloads)