कहाँ चले भोलेनाथ

नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ.....

अकेला मैं नहीं मेरे सर पर गंगा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला में नहीं मेरे संग में है चंदा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ…..

अकेला मैं नहीं मेरी गोदी में गणपति साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला मैं नहीं मेरे संग में गौरा साथ,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ....

अकेला मैं नहीं मेरे संग में सारा संसार,
नशे में झूम के तुम कहाँ चले भोलेनाथ ….
श्रेणी
download bhajan lyrics (385 downloads)