तेरी मुरली की धुन प्यारी श्याम वे
हो मेरे सांवरे, हो मेरे सांवरे
मुरली की कान्हा तू तो छेड़े ऐसी तान रे
जब जब सुनु कान्हा जाए मेरी जान रे
कृष्णा कृष्णा राधे, कृष्णा कृष्णा
बन्सी की धून कान्हा मुझे तड़पाए
यमुना के तट राधा दौड़ी दौड़ी आए