फागुन का आया मेला दिलदार साँवरे

फागुन का आया मेला दिलदार साँवरे,
इस बार भी भुलाना मेरे यार संवारे,

रंग और गुलाल श्याम को हम सब लगाये गे,
झूमे गे मस्तियो में श्याम दर पे जाए गे,
होली खेले गे हम तो तेरे साथ संवारे,
इस बार भी भुलाना मेरे यार संवारे,

रिंग्स से पेगल चल के तेरे द्वार आयेगे,
नाचे गे झूम झूम तेरे गीत गायेगे,
लाखो को तूने तारा हमे भी तार संवारे,
इस बार भी भुलाना मेरे यार संवारे,

सेवा में तेरे मोंटू हर पल लगा रहे,
दिल की यही तमना मेरा श्याम संग रहे,
जित्तू की यही ईशा सवीकार संवारे,
इस बार भी भुलाना मेरे यार संवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (850 downloads)