कान्हा खोलो मंदिर के द्वार मैं गीता पढ़ने आई

कान्हा खोलो मंदिर के द्वार मैं गीता पढ़ने आई,
मैं गीता सुनने आई मैं दर्शन करने आई.....

ससुरा को साथ में लाई सासुल को साथ में लाई,
इनका करना बेड़ा पार मैं गीता पढ़ने आई,
कान्हा खोलो मंदिर के द्वार.....

जेठा को साथ में लाई जिठानी को साथ में लाई,
इनको देना आशीर्वाद मैं गीता पढ़ने आई,
कान्हा खोलो मंदिर के द्वार.....

देवर को साथ में लाई देवरानी साथ में लाई,
इनकी गोदी में दो नंदलाल मैं गीता पढ़ने आई,
कान्हा खोलो मंदिर के द्वार.....

नंदुल को साथ में लाई सखियां भी सारी आई,
इनको घर वर दो घनश्याम मैं गीता पढ़ने आई,
कान्हा खोलो मंदिर के द्वार.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (582 downloads)