दिन चड गे जागो महामाया लेके पूजा की थाली मैं आया,
सूरज की माँ लाली छाई,
फूलो में माँ बो मेह्काई तुझे अर्पण फूल मैं लाया
लेके पूजा की थाली मैं आया
भीड़ पड़ी माँ तेरे द्वारे
लालो की है लगी कतारे हर बेटे ने तुझको जगाया
लेके पूजा की थाली मैं आया
रोली फूल थाल सजाये,
मन में लाखो आस है लाये,
मैंने मन में है तुझको वसाया
लेके पूजा की थाली मैं आया
सबको माँ तू दर्श दिखाना
केशव शर्मा तेरा दीवाना
तूने अपने अमन को भुलाया
लेके पूजा की थाली मैं आया