दिल दिया मैंने उस सांवरे को

दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
दिल के अरमान सवरने लगे है,

अब किसी की जरुरत नई है,
दिन अच्छे गुजर ने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ....

उसको देखा नहीं मैंने अब तक,
उसकी सूरत तो दिल में वसी है,
नाम सुनते ही मिलता सकूँ है,
नैनो में सिमटने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ....

उसकी मुश्कान है ऐसी जालिम,
मैंने दुनिया से ऐसा सुना है,
अब तो जीना है उस की ही होके,
हम दीवाने से होने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ....

जादू कर ऐसा दिल को चुरले,
दिल किया मैंने उसके हवाले,
गिनी को बाँट ता है खजाने झोलियाँ हम भी भरने लगे है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को ....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1487 downloads)