मंदिर में ढोलक बाजे

मंदिर में ढोलक बाजे ढोलक पे गणपति नाचे,
धीरे धीरे नाचो रे गणेश ये दुनिया देख रही….

ताम्बे का कलसा ठंडा सा पानी,
धीरे धीरे नहाओ रे गणेश ये दुनिया देख रही.

बड़े प्यार से मोदक बनाया,
धीरे धीरे खाओ रे गणेश ये दुनिया देख रही……..

सोने का लोटा निर्मल पानी,
धीरे धीरे पियो रे गणेश ये दुनिया देख रही......

चुन चुन दूर्वा माला बनाई,
धीरे धीरे पहनो रे गणेश ये दुनिया देख रही......

छोटा सा प्यारा सा मंदिर बनाया,
धीरे धीरे आओ रे गणेश ये दुनिया देख रही….
श्रेणी
download bhajan lyrics (715 downloads)