बिहारी दिल में हलचल मचा गयो री

बिहारी दिल में हलचल मचाए गयो री,
मचाए गयो, मचाए गयो, मचाए गयो री,
बिहारी दिल में हलचल मचा गयो री....

जब मैं जाऊं पनिया भरन को,
मटकिया मेरी गिराए गयो री,
बिहारी दिल में हलचल मचाए गयो री....

जब मैं जाऊं होरी खेलन को,
पिचकारी मोपे चलाए गतो री,
बिहारी दिल में हलचल मचाई गयो री....

नैन कटीले तिरछी चितवन,
घायल कर दिया देखो मेरा मन,
धीरे से दिल में समाए गयो री,
बिहारी दिल में हलचल मचा गयो री.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (582 downloads)