भरोसा है हमें तेरा कन्हैया बाँसुरी वाले

भरोसा है हमे तेरा कन्हैया वासुरी वाले
उबरेगा हमे भव से कन्हैया वासुरी वाले

जरा तुम देखलो आकर
दशा हम दीं दुखियों की
कहा सुनता कोई विनती
भला हम दीन दुखियों की
तुम्ही आकर सम्हालो अब
कन्हैया वासुरी वाल

सहारा बस तेरा हमको
जगत को पालने वाले
उबरी हमको दुखो से
ओ संकट टालने वाले
निहारो हम गरीबो को
कन्हैया वासुरी वाले

पकड लो वाह अब मेरी
कन्हैया नंद के प्यारे
हमे अपना बनाले तू
हम आये हैं तेरे द्वारे
खड़ा राजेन्द्र चरणों मे
कन्हैया वसुरी वाले

गीतकार/गायक--राजेंद्र प्रसाद सोनी


श्रेणी
download bhajan lyrics (564 downloads)