भक्त खड़े द्वार मैय्या

भक्त खड़े हैं द्वार मैया उपकार हो जाए,
तेरे दर्शन पा कर मैया बेड़ा पार हो जाए,
हो तेरे दर्शन पा कर मैया बेड़ा पार हो जाए.....

हाथ में खफर आंखो में लाली चामुंडा काली,
हो तेरी महिमा अपरमपार तू हैं देवी रखवाली,
ओ मां काली कंकाली तु भर दे झोली खाली,
गले में मुंडन माला हाथ में सीस लिया काली,
अकाल भी उसको क्या मारे जो भक्त तेरा काली,
ओ मैया शेरोवाली तेरी हर बात निराली,
खड़क हाथ त्रिशूल लिये मां काली कंकाली,
तेरे नाम की महिमा भारी तु हैं देवी रखवाली,
लखन जब द्वार पे आए कभी न जाए खाली,
भक्त खड़े हैं द्वार मैया उपकार हो जाए,
तेरे दर्शन पा कर मैया बेड़ा पार हो जाए,
हो तेरे दर्शन पा कर मैया बेड़ा पार हो जाए.....

download bhajan lyrics (532 downloads)