शेरों पे सवार मईया

शेरों पे सवार मईया,
सुन ले ये पुकार मईया ll,
मेरे इस दिल में समा जा,,,
शेरां वालिए,,, शेरां वालिए,,, ll

मन मंदिर में तेरी सूरत,
सबसे निराली माँ की मूरत ll
तेरे गुण गाऊँ माता,
आरती सजाऊँ माता,
चुनर औड़ाऊँ माता,
मेरे इस दिल में समा जा,,,
शेरां वालिए,,, शेरां वालिए,,, ll

तूँ है मेरी वैष्णव माता,
तेरा मुझसे जुड़ गया नाता ll
ऊँचा दरबार तेरा,
सोया संसार मेरा,
दिल में है आस माता,
दरस तू मुझको दिखा जा,,,
शेरां वालिए,,, शेरां वालिए,,, ll

शेरों पे सवार मईया,
सुन ले ये पुकार मईया ll
मेरे इस दिल में समा जा
शेरां वालिए,,, शेरां वालिए,,, ll
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (497 downloads)