सब मिल जुल मैया को मनाओ,
नवरात्रे आये हरे हरे नवरात्रे आए मैया के….
नौ बहनों की जोड़ी देखो,
कैसी अजब निराली,
हाथों में तो रची है मेहँदी,
कांधे चुनर है लाल,
नवरात्रे आये हरे हरे नवरात्रे आए मैया के,
सब मिल जुल मैया को मनाओ…….
ना मांगू मैं हीरे मोती,
ना चांदी ना सोना,
मैं तो बस चरणों में मांगू,
एक छोटा सा कोना,
नवरात्रे आये हरे हरे नवरात्रे आए मैया के,
सब मिल जुल मैया को मनाओ…….
पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ को भेट चढाऊँ,
दर पे तेरे छतर चढाऊँ,
माँ छप्पन भोग लगाऊँ,
नवरात्रे आये हरे हरे नवरात्रे आए मैया के,
सब मिल जुल मैया को मनाओ…….
मनोकामना पूरी हो जाए,
तेरा शुक्र मनाऊँ,
जोर शोर से मैया तेरा,
जगराता करवाऊँ,
नवरात्रे आये हरे हरे नवरात्रे आए मैया के,
सब मिल जुल मैया को मनाओ……