ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना.....
तेरे भक्त बने हम मैया,
भाग्य हमारे हों,
कभी ना आये दुःख उनपे,
जो तेरे सहारे हों,
मुझे तेरे चरणों में रहना,
ओ मेरी गौरी माँ,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना.....
इस दुनिया का दस्तूर ओ मैया,
मुझे समझ नहीं आता,
इतना ही समझ आता है मुझको,
तुम ही मेरी माँ,
इतना ही माँ मुझको तुमसे कहना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना......
मन को मेरे चैन मिले माँ,
तेरे दर पे आके,
जीवन सफल माँ हो जाए,
तेरे भजनों को गा के,
दुनिया के माँ गम ना मुझको सहना,
आखों में तुम हो,
साँसों में तुम हो,
तुम ही हो सारे जहां में,
ओ मेरी अम्बे माँ,
ओ मेरी गौरी माँ,
तेरे लिए तरसे हैं नैना......