रख लेती करवा चौथ लंगुरिया

रख लेती करवा चौथ लंगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती....

यह रे व्रत मीरा ने रखे,
उन्हें मिल गए श्री भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती....

यह रे व्रत ब्रह्माणी ने रखे,
उन्हें मिल गए ब्रह्मा भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती.....

यह रे व्रत लक्ष्मी ने रखें,
उन्हें मिल गए विष्णु भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती.....

यह रे व्रत गोरा ने रखें,
उन्हें मिल गए भोले भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती.....

यह रे व्रत सीता ने रखें
उन्हें मिल गए राम भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती.....

यह रे व्रत राधा रुकमणी ने रखें,
उन्हें मिल गए कान्हा भगवान लांगुरिया,
मन की तमन्ना पूरी हो जाती.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (607 downloads)