भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है

भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है
जयंती भेरो बाबा की मनाने हम भी आये है,
भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है

सजाया काल भेरव को बड़े ही प्यार से हमने,
नजर लग जाए न तुम को ये तुम से केहने आये है
भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है

हो शिव के रूप भेरव जी मनाते है सभी तुम को,
गुरु को रख के प्यारे की बलिईया लेने आये है,
भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है

सभी के काम बनते काल भेरव की तपस्या से,
तुम्हरा नाल लेकर के बना ने काम आये है
भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है

सभी धामों से भेरव जी तुम्हारा धाम है उचा,
मिला जो कही नही हम को सभी कुछ तुम से पाए है
भेरो बाबा तुम्हे सारे बधाई देने आये है
श्रेणी
download bhajan lyrics (614 downloads)