तू सुनले कथा इन भक्तन की

तेरो जीवन सफल हो जाये,
तू सुनले कथा इन भक्तन की....

जब सुनेगा तू भगवत वाणी,
होगा मन पवित्र निर्मल वाणी,
तू भव सागर तर जाये,
तू सुनले कथा इन भक्तन की....

मन सदा विसियन को संग करे,
सत्संग मिले हरि शरण गहे,
तेरो सब कलमस मिट जाये,
तू सुनले कथा इन भक्तन की....

ये भागवत कर हरि धारण,
धर विविध रूप इनके कारण,
तोहे कष्ण प्रेम मिल जाये,
तू सुनले कथा इन भक्तन की....

है ग्रन्थ में भक्तन को वर्णन,
सुन कथा लगे मन हरि चरनन,
तेरो प्रेम को धन बड़ जाये,
तू सुनले कथा इन भक्तन की....

श्रेणी
download bhajan lyrics (487 downloads)