मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में

मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में
वृंदावन की गलियों में बरसाने की गलियों में
जो होना था सो हो गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में

सावन की मस्त बहारें यहाँ रिमझिम पड़े फुहारें
मन वंशी की धुन में खो गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में

मेरे मोहन मुरली वाले मुझे तुझ बिन कौन सम्भाले
मेरा चित्त चुरा के वो गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में

मैं ढूँढत ढूँढत हारा मुझे मिला ना मुरली वाला
मैं तड़प तड़प के रो गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में

राधे का नाम पुकारा मेरा बांके बिहारी आया
राधे का ध्यान लगाया मेरा बांके बिहारी आया
राधे संग दर्शन दे गया वृंदावन की गलियों में

मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में
वृंदावन की गलियों में बरसाने की गलियों में
जो होना था सो हो गया वृंदावन की गलियों में
जय राधे जय राधे जय राधे जय राधे  
श्रेणी
download bhajan lyrics (1120 downloads)