हे राधारानी कृपा की नजर करदो

हे राधारानी कृपा की नजर करदो
हे श्यामा प्यारी
कृपा की नजर करदो
रहू चरणों मे बनके मैं चाकर सदा
अपनी भक्ति का ऐसा मुझे वर दो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो,

पल पल तेरा दीदार मैं पाऊ
बैठ के चरणों मे गुण तेरे गाऊ
ओ ऐसी कृपा से झोली मेरी भरदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

तेरे रंग रंग जाये तन मन
खिल जाये रोम रोम ये जीवन
ओ ऐसी करुणा की श्यामा बरसात करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

भूल के सब तुझ में खो जाऊ
छोड़ के सब तेरा हो जाऊं
ओ लाडली ऐसी मुझपे महर करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो

स्वास स्वास में नाम हो तेरा
आठो पहर गुणगान हो तेरा
ओ अपनी प्रीति का ऐसा
असर करदो
हे राधारानी कृपा की नजर करदो
हे श्यामा प्यारी कृपा की नजर करदो,,,,,
(जय जय श्री राधे)
श्रेणी
download bhajan lyrics (661 downloads)