तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके

तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

शीश मैया के मुकुट विराजे,
तेरी मांग सिंदूर से भर जाएगी मैया को बिंदिया लगाके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

गले मैया के हरबा सोहै,
तेरे जीवन में खुशियां मिल जाएंगी मैया को हार पहनाके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

हाथ मैया के कंगन सोहे,
तेरे हाथों की रेखा बदल जाएगी मैया को मेहंदी लगाके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

अंग मैया के साड़ी सोहै,
तेरे सर पर चुनर लहरावेगी मैया को चुनरी उढ़ाके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

ओ मैया के हलवा सोहै,
तेरे खाली भंडारे भर जाएंगे मैया का भंडारा कराके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....

अगर कपूर धूप और बाती,
तेरी गोदी में ललना खेलेगो मैया को नारियल चढ़ाके,
तेरी खाली झोली भर जाएगी मैया के भवन में जाके....
download bhajan lyrics (352 downloads)