अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी

मेरे श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम,
अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किस्मत हमारी,
जो मिल जाए चरणों की सेवा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए तो किस्मत हमारी,
अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किस्मत हमारी......

जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम…….

वो भक्तो में भक्त था प्रह्लाद तेरा,
उसने किया रूप साकार तेरा,
तो कब आएगी पप्पू शर्मा की बारी,
तो बाबा बदल जाए किस्मत हमारी......

वो मीरा पे कृपा करि थी कन्हैया,
तो विष में नजर आया बंसी बजैया,
हंस हंस के पीने लगी ना बेचारी,
तो बाबा बदल जाए किस्मत हमारी,
अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किश्मत हमारी……..

वो गज को बचाया था गृहे को मारा,
सुदामा का तूने दरिद्र उतरा,
वो नरसी की हुंडई तूने स्वीकारी,
तो बाबा बदल जाए किस्मत हमारी,
अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किश्मत हमारी……..

तो कब आएगी पप्पू शर्मा की बारी,
तो बाबा बदल जाए किश्मत हमारी……..

अगर हम पे हो जाये कृपा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किश्मत हमारी……..

जो मिल जाए चरणों की सेवा तुम्हारी,
तो बाबा बदल जाए किश्मत हमारी……..

download bhajan lyrics (403 downloads)