मेरा जी लागे से खाटू में

मेरे तार जुड़े उस्तै,जो सहारा सै हारे का
चोगरदै रुका सै, मेरे श्याम के ज्याकारे का
ना जाणा शिमला मनाली (मनै).. साफ तनै नाटू मैं
मेरा जी लागै सै खाटू मै हाँ खाटू मैं

दुनिया का सबतै बढ़ा अजूबा, तोरणा द्वार सै खाटू मैं
श्याम धनी की एक तरफा, चालै सरकार सै खाटू मैं
मेरा भीतरला कह चाल (चाल ) तो क्यूकर डाटुँ मैं

या दुनिया तो कति झूठी सै पर,मेरा साँवरा 100 का 100
बणअ सहारा हारे का कोए,  कितने शडयंत्र करल्यो
कई कई दिखावै रस्ते बाबा... जो मर्जी छाटुँ मैं

बिना बतायें सब जाणअ बाबा,रंग ला राखे जीवन मै
हाथ फैलाना ना पड़ता मेरा ठोक दिया घर कति धन मैं
ढुल चिंता ना कर आ (एक बै )तेरा सांटा सांटुँ मैं..

download bhajan lyrics (12 downloads)