आया भाई दूज त्यौहार

आया भाई दूज त्यौहार भईया घर आ जाओ,
तेरी बहना देखे बात भईया घर आ जाओ....

तेरी याद में भईया मेरी आँखें तरस रही कब से,
खुशियां मिल जाए दुनिया की सारी तू जो घर आ जाए,
तू ना आया तो बहना तेरी नहीं करेगी बात भईया घर आ जाओ,
आया भाई दूज त्यौहार भईया घर आ जाओ....

सुनले मेरी प्यारी बहना तुझसे दूर ना मैं रह पाऊं,
तू ही मेरे दिल की धड़कन तुझपे अपना सबा मैं लुटाऊँ,
तूने बुलाया मुझको बहना आ गया तेरे पास ले मैं घर आ गया,
आया भाई दूज त्यौहार भईया घर आ जाओ......
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)