श्याम जनमदिन तेरा

श्याम जन्मदिन तेरा हम नाचे गाएंगे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आएंगे......

केक बनाया बाबा बड़े प्रेम भाव से, भोग लगाऊं बाबा तुम्हें अपने हाथ से,
चांदी के पलने में हम तुम्हें झुलायेंगे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आएंगे.....

सोणा सोणा तुझे हार पहना दो, चुन चुन कलियों से मंदिर सजा दूं,
झलक निहारूं तेरी इसे दिल में बस आएंगे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आएंगे......

तुम्ही को निहारे हरदम मेरी निगाहें,
दासी दीवानी तेरी तुम्ही को ही चाहे,
प्रेमी मरते दम तक ये प्रेम निभाएंगे,
तुम्हें हैप्पी बर्थडे कहने हम खाटू आएंगे......
download bhajan lyrics (356 downloads)