मेरा खाटू वाला बाबा सबकी सुनेगा

मेरा खाटू वाला बाबा सबकी सुनेगा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,
सबके खजाने खाली संवारा भरेगा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,

जो भी खाटू धाम में आया इस दुनिया से हार के,
मिले गये उसे नज़ारे भक्तो बाबा के उपकार के,
मांगो श्रधा से जो कुछ भी ये मन्हा ना करे गा,
दानियो का दानी पूरी हसरते करेगा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,


तीन बाण ये धारी ये बाबा संवारा है निराला,
जिस के यश का फेला है कलयुग में भी उजाला,
उस जीवन से अंधयारा ये दूर करे गा,
जिसका मनवा जय श्री श्याम रट ता रहे गा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,

नूर जोली इसके दर जैसा दूजा दर न कोई,
हारे का सहारा लोगो श्याम बिना न कोई,
समप्रित जो इसको अपनी आत्मा करे गा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,

download bhajan lyrics (871 downloads)