तेरी रहमत

घटे ना तेरी रहमत,
मेरी शेरा वाली माता,
उसकी होवें मुराद पूरी,
दर पे जो तेरे आता,
घटे ना तेरी रहमत......

तेरी चौखट पे शेरा वाली,
आया बनके मैं सवाली,
बक्श दुआएं मुझको,
भर दे मेरी झोली खाली,
घटे ना तेरी रहमत......

भरने में सागर से गगरी,
कम होता कहां जल है,
तू अथाह करुणा का सागर,
देती मुक्कदर का फल है,
घटे ना तेरी रहमत......

राजीव पर भी मैया,
रहमत सदा करना,
बालक हूं तुम्हारा,
सर पे हाथ मेरे धरना,
घटे ना तेरी रहमत......

download bhajan lyrics (438 downloads)