जबसे बाबा श्याम हमारे हो गये

ओ ओ.....
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
हो हो..
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
ओ हो.....

तुझपे भरोसा बाबा तेरा ही सहारा है,
हमको तो तुमसे ज्यादा कोई नहीं प्यारा है,
ओ हो..
तुझपे भरोसा बाबा तेरा ही सहारा है,
हमको तो तुमसे ज्यादा कोई नहीं प्यारा है,
राहो में रोशन अब सितारे हो गए,
राहो में रोशन अब सितारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
ओ हो हो......

तेरी किरपा है बाबा सखा तू हमारा है,
जीवन की नैया का तू माझी है किनारा है,
ओ हो....
तेरी किरपा है बाबा सखा तू हमारा है,
जीवन की नैया का तू माझी है किनारा है,
अब तो हर कदम पर नजारे हो गए,
अब तो हर कदम पर नजारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
ओ हो......

प्रेम तेरा पाया जबसे हुआ है दीवाना दिल,
रहती है चोखानी के बाहो में हर मंजिल,
ओ हो...
प्रेम तेरा पाया जबसे हुआ है दीवाना दिल,
रहती है चोखानी के बाहो में हर मंजिल,
चांदी ही चांदी वारे न्यारे हो गए,
चांदी ही चांदी वारे न्यारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जबसे बाबा श्याम तुम हमारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए,
जिंदगी से दूर दुःख सारे हो गए.....
download bhajan lyrics (352 downloads)