ओ खाटू के राजा तेरा दर्शन किया

मन बसिया मेरे श्याम रसिया,
ओ खाटू के राजा तेरा दर्शन किया,
अपनी भक्ति के रंग से तुझको रंग दियां,

सांसो में धड़कन में पलको में आखियो में,
तेरी छवि है तेरी छाओ है,
नदियों से सागर तक सागर से गागर तक आने लगा तेरा ही नाम है,
जो कुछ लिया सब तुझसे लिया,
ओ खाटू के राजा तेरा दर्शन किया,

मन में लागि लगन गाये तेरा भजन बिगड़ी बनाये मेरे श्याम जी,
जब भी पुकारा दुखो को तारा है भक्तों को देता वो विश्राम जी,
विश्वाश का है चलाया दीया ओ खाटू के राजा तेरा दर्शन किया,

देखो छाई बहार उड़े केसर गुलाल,
ओ लखदातार तेरा गुण गान है,
तीन बाण धारी है नीले सवारी है रंग रंगीला ये भगवन है ,
गाये गोपाल मन को मोह लिया,
ओ खाटू के राजा तेरा दर्शन किया,
download bhajan lyrics (879 downloads)