हारे के साथी बनोगे

हारे के साथी बनोगे,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा,
किसी के दुखड़े हरोगे,
बाबा ये दुखड़े तुम्हारे हरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा.....

तुमने किसी रोते को हसाया,
चेहरे पे इसके मुस्कान आई,
खुशियां जो बाँटोगे जग में,
खुशियों से दामन तुम्हारा भरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा.......

तुमने किसी गिरते को उठाया,
गिरने ना देगा तुमको कभी भी,
दीनो पे हाथ धरोगे,
सिर पे तुम्हारे ये हाथ धरेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा.......

तुमने किसी को मंजिल दिलाई,
तेरी भी मंजिल दूर ना होगी,
तुम दो कदम जो चलोगे,
बाबा तुम्हारे संग चलेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा......

‘रोमी’ ने जीवन में बस इतना जाना,
अच्छे कर्मो का श्याम दीवाना,
ऐसी जो भक्ति करोगे,
बाबा तुम्हारे दिल में बसेगा,
हारे के साथी बनोगें,
बाबा सहारा तुम्हारा बनेगा......
download bhajan lyrics (375 downloads)