मेरा सांवरियां गिरधारी करे नीले की सवारी

मेरा सांवरियां गिरधारी करे नीले की सवारी ,
बाबा श्याम जी ओ खाटू श्याम जी

हारे का ये है सहारा ये दातारि सब से न्यारा,
हो श्याम जी खाटू श्याम जी,

खाटू वाले मैं दर पे तेरे आया हु खाली झोली लाया हु,
झोली मेरी भर दो जी,

भगतो की लाज बचा के श्याम खाटू वाले तुम,
सब की जुबा पे रहता तेरा नाम जी,

मन चाहा तुम से मिल जाता रोते हुए को पल में हस्ता बिगड़ी मेरी बना दे,
बाबा श्याम जी,
download bhajan lyrics (721 downloads)