मेरे साथ रहते है

तर्ज - बड़े अच्छे लगते है

मेरे साथ रहते है,
श्री बाबोसा बनके साया, मेरे संग हर दम.....

हर दिन हर पल, बाबा मेरी झोली में खुशियां देता,
आये जो सर पे मेरे संकट, पल में हर लेता,
हर संकट टलते है,
तेरे नाम से, तेरे जाप से, तेरे भजन से,
मेरे साथ रहते है....

धीरे धीरे, होले होले, सर पे ये हाथ फेरे,
ऐसा लगता जन्मों से है हम, बाबोसा संग तेरे,
प्यार सदा करते हो,
एक माँ की, एक पिता की, तरह बाबा करते तुम,
मेरे साथ रहते है....

आ...आ..
सदियों पुराना है ये रिश्ता, मुझको तो ऐसा लागे,
तुमने इतना प्यार दिया है, दिलबर अब क्या मांगे,
बड़े अच्छे लगते है,
ये तारे, नजारे, ये चंदा, बाबा तुम,
मेरे साथ रहते है....      
श्रेणी
download bhajan lyrics (359 downloads)