भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान

हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते हैं,
हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान करते हैं,
सुबह-सुबह शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय.....

उनके ही चरणों की पूजा करने लगे हैं,
उनके ही नाम का माला जपने लगे हैं,
रोज-रोज सबसे पहले यह काम करते हैं,
रोज-रोज सबसे पहले यह काम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय......

जीवन का हर क्षण, रहे भगवन में मगन,
बस विनती है प्रभु लगा रहे भक्ति में मेरा मन,
कांवरिया बन हर साल प्रभु तेरा धाम करते हैं,
कांवरिया बन हर साल प्रभु तेरा धाम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (342 downloads)