खाटू वाले की शरण

बोल शीश के दानी की जय
खाटू वाले श्याम,
खाटू वाले श्याम,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
ओ खाटू वाले श्याम तेरे,
दर्शन को तरसता हूं,
ओ खाटू वाले श्याम तेरे,
दर्शन को तरसता हूं,
मैं तो होग्या तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं.....

मैं हार के बाबा दुनिया से,
तेरी शरण में आया हूं,
मुझे अपना बना लो,
मैं दुनिया ने बड़ा सताया हूं,
ओ तेरी मुस्कान देखके बाबा,
मैं मुस्काता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं.......

तेरा भक्त पुकारे बाबा,
रींगस के मोड़ पे,
मेरा हाथ पकड़ के लेजा,
तू मत जाना छोड़ के
तेरा भक्त पुकारे बाबा,
रींगस के मोड़ पे,
मेरा हाथ पकड़ के लेजा,
तू मत जाना छोड़ के,
ओ तेरे इंसान पे अब तो,
भरोसा करने से डरता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं......

‘नितिन ठाकुर’ सेवक है तेरा,
तुझे मनाने आया,
ओ यू ही राणा गावे गीत,
सब तेरी ही माया,
नितिन ठाकुर सेवक है तेरा,
तुझे मनाने आया,
ओ यू डी राणा गावे गीत,
सब तेरी ही माया,
ए के अंकित के संग,
पूजा तेरी करता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
मैं तो हो गया तेरा दीवाना,
बस तुझपे ही मरता हूं,
खाटू वाले की जय.....
download bhajan lyrics (322 downloads)