झोलियाँ भर दी

झोलियाँ भर दी, भर दी भर दी,
झोलियाँ भर दी, भर दी भर दी,
झोलियां भरदी सबकी तूने,
सुन मेरी अरदास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास......

तेरा दरबार बाबा,
सबसे निराला,
गिरते को तुने आके,
पल में संभाला,
तेरा दरबार बाबा,
सबसे निराला,
गिरते को तुने आके,
पल में संभाला,
संकट हारी श्याम बिहारी,
कष्टों का कर नाश,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास......

सेठों का सेठ बाबा,
करता ना लेट बाबा,
आओगे अंगना मेरे,
बतलाओ डेट बाबा,
सेठों का सेठ बाबा,
करता ना लेट बाबा,
आओगे अंगना मेरे,
बतलाओ डेट बाबा,
आस लगाये पलकें बिछायें,
कर बैठे विश्वास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास......

चौखट को छोड़ तेरी,
अब ना मैं जाने वाला,
मैंने सुना है बाबा,
तू सबका है रखवाला,
चौखट को छोड़ तेरी,
अब ना मैं जाने वाला,
मैंने सुना है बाबा,
तू सबका है रखवाला,
गुण तेरे गाये,
भजन बनाये,
संजय भोली दास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास,
राखो जी सांवरिया,
अपने चरणों के पास.......
download bhajan lyrics (331 downloads)