आना मेरा स्वीकार करो

खाटू के श्याम बाबा आना मेरा स्वीकार करो
हे गिरधर गोपाला आना मेरा स्वीकार करो

सब कुछ हार के आया हूँ मैं श्याम धनि तेरे द्वारे
रखना लाल शरण आये की ओ हारे के सहारे
दीं दुखी अनाथों पर श्याम तुम उपकार करो
खाटू के श्याम बाबा आना

अच्छा बुरा भला जैसा भी हूँ हूँ मैं नाथ तिहारो
डूब ना जाऊं बीच भवर में पकड़ के हाथ उभारो
दया दिखा के दया निदाना  बेडा पार करो
खाटू के श्याम बाबा आना

तेरे सिवा जहाँ कौन है मेरा जिसको हाल सुनाऊँ
तूने ही मुख मोड़ लिया तो और कहाँ मैं जाऊं
तेरा ही हूँ मैं सावरिया नफरत करो या पार करो
खाटू के श्याम बाबा आना

दिल की लगी को क्या कोई जाने मैं जानू या तू जाने
आया है किस हाल में राधे सब कुछ तू है जाने
भाव भजन मैं  जो भी लाया तुम स्वीकार करो
खाटू के श्याम बाबा आना
download bhajan lyrics (766 downloads)