चाँद से प्यारे बाबा श्याम

चाँद से प्यारे बाबा श्याम,
हमारी आँखों के तारे श्याम.....

खाटू जाने से बदले मेरे बिगडे हुए हालात,
बाबा ने हमको दे दी खुशीयों की हर सौगात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम....

शीश कें दानी बाबा मेरे सूरत इऩकी भोली,
जो भी आए अऱजी लगाए भरते खाली झोली,
तू है मेरा मैं हूं तेरा और नहीं कौई बात,
खाटू जाने से बदले मेरे बिगडे हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम....

मीरा को विश्वास था प्यारे पी गई विष का प्याला,
नरसी और नानी के प्यार मैं दौडा दौडा आया,
वहन की लाज बचायी सुदामा को दिया अखंड था राज,
खाटू जाने से बदले मेरे बिगडे हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम....

भाव भरे भजनों को गाकर आंसू भेंट चढांऊ,
लॉंज मेरी तुम रख लेना जब द्वार तुम्हारे आंऊ,
हाथ जोडकर तुम्हें मनांऊ मेरे लखदातार,
खाटू जाने से बदले मेरे बिगडे हुए हालात,
चाँद से प्यारे बाबा श्याम....

download bhajan lyrics (464 downloads)