मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा

मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा,
नाम सुन कर के तेरा आया हु,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हु,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा...

हर तरफ शोर तुम्हरा है,
सच कहु जोर अब तुम्हरा है,
दीं दुखियो का तू सहरा है,
पापियों को भी तूने तारा है,
है शहंशा मैं तेरे दर पे खड़ा अपनी फर्याद लेके आया हु,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हु,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा...

लौट कर अब न खाली जाउगा,
हर ख़ुशी दर से तेरे पाउगा,
मुझको तेरा सहारा मिल जाये,
फूटी किस्मत मेरी सवर जाये,
बद नसीबो का तू ठिकाना है बड़ी उम्मीद लेके आया हु,
डाल दे भीख मेरी झोली में,
अब तुझे आजमाने आया हु,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा...

जिसकी किस्मत में कुछ नहीं होता उसको भी दर पे ये भुलाता है,
फिर से लिखता है उसकी किस्मत को सारे पापो को ये मिटाता है,
ऐसा दातार फिर न पाओ गये योगी ये बात सच बताता हु,
खुशियों से भर दी झोली इस ने झोली मेरी,
हर गाडी मौज मैं मनाता हु,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं बाबा...
download bhajan lyrics (1061 downloads)