श्री राम जय राम मेरे राम जय जय राम

श्री राम जय राम मेरे राम जय जय राम
==============================
( श्री राम,,, जय जय राम, जय जय राम l
जय जय राम, सिया राम, जय जय राम,
सिया राम, जय जय राम ll )

श्री राम, जय राम, मेरे राम, जय जय राम l
सिया राम, जय राम, मेरे राम, जय जय राम ll
एक बार,,, ll, रघुवर की* नज़रों का,
इशारा हो जाए,,,
श्री राम, जय राम, मेरे राम, जय जय राम l
सिया राम, जय राम, मेरे राम, जय जय राम ll

*तेरी लगन में, खो जाऊँ ll
दुनियाँ* से किनारा, हो जाए l
एक बार जो, रघुवर की* नज़रों का,
इशारा हो जाए,,,
श्री राम, जय राम, मेरे राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

श्री राम तुम्हारे, चरणों में,
आशीष, सभी को*, मिलती है l
सिया रा,,,म*, जय जय रा,,,म,
जय जय रा,,,म जय जय रा,,,म l
श्री राम तुम्हारे, चरणों में,
आशीष सभी को*, मिलती है l
यह धूल तुम्हारी, मिल जाए ll,
जीवन का, सहारा हो जाए,,,
*तेरी लगन में, खो जाऊँ ll,
दुनियाँ* से किनारा, हो जाए,,,
एक बार जो, रघुवर की* नज़रों का,
इशारा हो जाए,,,
श्री राम, जय राम, मेरे राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

सरकार तुम्हारी, महफ़िल में,
आशीष सभी को*, मिलती है ll
मेरी भी, बिगड़ी* बन जाए ll,
अहसान, तुम्हारा हो जाए,,,
*तेरी लगन में, खो जाऊँ ll
दुनियाँ* से किनारा, हो जाए,
एक बार जो, रघुवर की* नज़रों का,
इशारा हो जाए,,,
श्री राम, जय राम, मेरे राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

यह श्री राम का, मंदिर है,
भागीरथ गंगा*, बहती है ll
सब लोग यहाँ, पर तरते हैं ll,
भव पार* सभी का, हो जाए,,,
तेरी लगन में, खो जाऊँ ll,
दुनियाँ* से किनारा, हो जाए,
एक बार जो, रघुवर की* नज़रों का,
इशारा हो जाए,,,
श्री राम, जय राम, मेरे राम,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (430 downloads)